लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद गोरखपुर के चरगावां में कोल्हुआ घाट के सेतु, पहुंच मार्ग एवं अतिरिक्त पहुंच मार्ग का शिलान्यास किया। चिलुआताल पर बनने वाला यह पुल जंगल अयोध्या प्रसाद को बैजनाथपुर से जोड़ेगा। इस सेतु के निर्माण पर 2120.84 लाख रुपये की लागत आएगी। 80 मीटर लम्बे एवं 7.5 मीटर चैड़े इस पुल के बनने से दो भागों में बटा हुआ चरगांवा विकास खण्ड आपस में जुड़ जायेगा, इससे लोगों के समय तथा धन की बचत होगी।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश की जनता विकास से जुड़े, लोगों को विकास का लाभ मिले, इसके लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। इस क्षेत्र में उद्योग, शिक्षा का अभाव है, लोग रोजगार के लिए अन्य स्थानों पर जाते हैं। सत्ता में आने के बाद से ही, राज्य सरकार ने युवाओं को अच्छी शिक्षा एवं रोजगार के बेहतर अवसर को ध्यान में रखकर काम करना शुरु किया है।
योगी जी ने कहा कि पिपराइच चीनी मिल के संचालित हो जाने पर लगभग एक हजार लोगों को प्रत्यक्ष और लगभग 8 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि सभी जन चाहे वह निर्बल हो, गरीब हो, महिला हो सबको लेकर आगे बढ़े। विकास की योजनाएं निरन्तर चलती रहें और विकास में सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि अभी तो शुरुआत है। निकाय चुनाव के बाद अनेक योजनाओं को आरम्भ किया जायेगा, इससे लोगों को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। जल्द ही, यहां पर युवाओं को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से एक ड्राइवर टेªनिंग स्कूल खोला जायेगा, जिसमें प्रशिक्षित होकर युवा, रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए चरगांवा के आस-पास जमीन तलाश कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश अधिकारियों को दे दिया गया है।
इस अवसर पर योगी जी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चरगांवा का लोकार्पण भी किया। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सी0एच0सी0 पर डाॅक्टर की तैनाती सहित सभी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने भरोसा जताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के शुरु हो जाने से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी और सामान्य बीमारियों के लिए लोगों को दूर स्थित अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा।
कार्यक्रम को विधायक श्री महेन्द्र पाल ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।