लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि योग भारत की प्राचीन विधा है। उन्होंने कहा कि विश्व में भारत की पहचान एक आध्यात्मिक देश के रूप में होती है। योग ऋषि परम्परा की एक अद्भुत देन है, जो व्यक्ति को वाह्य व आन्तरिक रूप से स्वस्थ बनाता है। एक स्वस्थ नागरिक ही समाज में कुछ अच्छा कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों से ही योग को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान मिली है।
योगी जी ने यह विचार 21 जून, 2017 को न्यूयाॅर्क में आयोजित होने वाले तृतीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सिटी माॅन्टेसरी स्कूल के 72 सदस्यीय छात्रदल द्वारा सम्मिलित होने से पूर्व आज अपने सरकारी आवास पर आयोजित आशीर्वाद कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग को अपनाकर ही हम लोग निरोग रह सकते हंै। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर न्यूयाॅर्क में आयोजित होने वाले योग शिविर में यह छात्रदल भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। उन्होंने कहा कि योग तन-मन में समन्वय स्थापित करने में मदद करता है। उन्होंने प्रतिभाग करने वाले बच्चों से कहा कि न्यूयाॅर्क जाकर वे (छात्रदल) सभी इसे पूरी तन्मयता के साथ प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धरम सिंह सैनी, राज्य मंत्री श्री मोहसिन रजा, प्रमुख सचिव सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी, सी0एम0एस0 स्कूल के संस्थापक श्री जगदीश गांधी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।