लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षाओं के सफल छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की है।
बोर्ड परीक्षाओं में सफल होने वाली छात्राओं को विशेष रूप से बधाई देते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इन परीक्षाओं में प्रदेश की बेटियों की उल्लेखनीय सफलता से यह सिद्ध हो गया है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना से समाज में सकारात्मक बदलाव आ रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की मेरिट में प्रथम दस स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को वे स्वयं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा विभाग को इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।