लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने मृतक विचाराधीन बंदी दलेर सिंह पुत्र जसवंत सिंह के आश्रितों/निकटस्थ उत्तराधिकारी परिजन को 05 लाख रुपये की धनराशि मंजूर की है।
कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग जारी आदेश के अनुसार यह धनराशि अंतरिम राहत के रूप में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली की संस्तुति पर मंजूर की गई है।
ज्ञातव्य है कि जिला कारागार, रामपुर के विचाराधीन बंदी दलेर सिंह की 15 जुलाई 2015 को मृत्यु हो गई थी। इनकी मृत्यु का प्रकरण राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली में विचाराधीन है। इसी केस के तहत आयोग ने यह धनराशि अंतरिम राहत के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार को मृतक बंदी के परिजनों को भुगतान करने के आदेश जारी किये थे।
आयोग ने प्रदेश के कारागार विभाग को निर्देशित किया गया है कि मृतक के परिजनों को भुगतान की जाने वाली मुआवजे के समतुल्य धनराशि दोषी पाये गये कार्मिकों से वसूल कर राजकोष में जमा कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।