लखनऊ: दिनांक 12 फरवरी, 2015, आगरा शहर में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में देशी एवं विदेशी पर्यटकों का आगमन होता है, परन्तु इस अन्तर्राष्ट्रीय शहर में कतिपय गतिविधियों के कारण पर्यटकों का अनुभव बहुत अच्छा नहीं रहता है। आगरा नगर में आने वाले पर्यटकों को प्रायः स्मारकों के समीप लपको एवं हाॅकर्स से परेशानी तथा सफाई की स्तरीय व्यवस्था न होने के कारण पर्यटक इसका अच्छा अनुभव एवं छवि लेकर वापस नहीं जाते हैं। इस परिदृश्य में एक ऐसे अभियान की आवश्यकता महसूस की जा रही थी जिससे लपकों एवं हाॅकर्स द्वारा पर्यटकों को परेशान न किया जाय एवं सामान्य जन-मानस सफाई के प्रति जागरूक हो सके।
इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये आगरा शहर के जन समुदाय को जागरूक करने हेतु ’’मेरा आगरा अभियान’’ का शुभारम्भ किया गया है जिसके अन्तर्गत ’’मेरा आगरा कान्टेस्ट’’ का आयोजन पर्यटन विभाग द्वारा किया गया है कि वह अपने शहर को किस रूप में देखते है और कैसा बनाना चाहते है घ् इसकी अन्तिम तिथि गत 21 जनवरी थी। इसमें कुल 5000 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई, जिनमें से 2000 प्रविष्टियाँ आॅनलाइन एवं 3000 प्रविष्टियाँ आफलाइन प्राप्त हुई
है। इनमें से 20 प्रविष्टियो को चयनित किया गया है, जिनमें से 10 को पुरस्कृत किया जायेगा। लोगो, पोस्टर्स, स्लोगन एवं पेन्टिग्स के माध्यम से प्रतिभागियों को आगरा के विभिन्न आयामों पर उनके विचार व्यक्त करने का अवसर दिया गया है। इस संबंध में पुरस्कार राशि इस प्रकार निर्धारित की गयी हैः-
श्रेणी 1: प्रथम पुरस्कार – रु 2,00,000.00, रनर अप – रु0 1,00,000.00, 3 फाइनलिस्ट – रु0 50,000.00 एवं 10 विशेष वर्णन।
श्रेणी 2: प्रथम पुरस्कार – रु 3,00,000.00, रनर अप – रु0 2,00,000.00, 3 फाइनलिस्ट – रु0 1,00,000.00 एवं 10 विशेष वर्णन।
मेरा आगरा अभियान का समापन समारोह आगामी 14 फरवरी को ताज नेचर वाक, आगरा में आयोजित किया गया है, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा मेरा आगरा प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
7 comments