मुंबई: लोकप्रिय वीजे अनुषा दांडेकर का कहना है कि उन्हें अभिनय से प्यार है लेकिन उन्होंने कभी इस पर जोर नहीं दिया। अनुषा ने 2003 में ‘मुंबई मैटिनी’ से अभिनय में डेब्यू किया था और उनकी आखिरी बार फिल्म ‘विरुद्ध’ और ‘डेल्ही बेली’ फिल्मों में देखा गया था।
अनुषा ने कहा, “मुझे अभिनय से प्यार है लेकिन मैंने कभी इसकी कोशिश नहीं की क्योंकि.. मैंने वास्तव में हिंदी उस तरह से नहीं सीखी जिस तरह से मुझे सीखनी चाहिए थी। लेकिन हां अगर अभिनय को करियर के रूप में अपनाऊंगी तो इसे जरूर करूंगी। इसमें काफी मजा आता है।”
अनुषा (36) फिलहाल एमटीवी ‘लव स्कूल’ के तीसरे सीजन को होस्ट कर रही हैं।
अनुषा ने कहा, “मुझे वीजे संस्कृति से प्यार है। यह बढ़िया समय रहा है।”
Vishva Times