एक वक़्त था जब बल्लेबाज़ रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर की तेज़-तर्रार गेंदों से थर-थर कापते थे। गेंद की रफ्तार ऐसी कि सामने खड़े अच्छे से अच्छे बल्लेबाज़ के पसीने छूट जाए। अपनी आग उगलती हुई गेंदों से रफ़्तार के इस सौदागर ने न जाने कितने बल्लेबाज़ों को घायल किया है। अब इस बात का खुलासा खुद शोएब ने एक ट्ववीट के ज़रिए किया है। शोएब ने इस ट्वीट में बताया कि अपने करियर के दौरान उन्होंने 19 बल्लेबाज़ों को घायल करके मैदान से बाहर भेजा है। इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि वो अपने करियर के दौरान एक समय ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडेन को घायल करने के लिए उतारू थे।
Did u know about this fact that have injured more batsman,s then any 1
which i never enjoyed it but apart-from 1 guess who is it ?? pic.twitter.com/N9wJ8axV8s
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) July 24, 2017
हालांकि शोएब ने इसके साथ ही यह भी कहा कि उन्हें खेल के मैदान में बल्लेबाज़ों को चोटिल करके कभी अच्छा नहीं लगा। लेकिन एक बल्लेबाज ऐसा था जिसे मैं बुरी तरह से गेंद से ‘हिट’ करना चाहता था। शोएब अख्तर ने ट्वीट करके कहा कि “अपने खेलने के दिनों में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन को मैं चोटिल करना चाहता था। टेस्ट और अभ्यास मैचों के दौरान मैंने ऐसा किया। हालांकि अब हम अच्छे दोस्त हैं। मैं अब तक जिन उदार लोगों से मिला हूं, हेडन उनमें से एक हैं।”
https://twitter.com/shoaib100mph/status/889799152330317825
But now we are best of friends now & I think he's 1 of the most generous & kind human being I ever met is Matthew Hayden.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) July 25, 2017
गौरतलब है कि क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज़ गेंद फेंकने का रिकॉर्ड शोएब अख्तर के ही नाम है। वो 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं। पाकिस्तान के लिए 163 वनडे मैचों में शिरकत करते हुए उन्होंने 247 विकेट चटके जबकि 49 टेस्ट खेलते हुए उन्होंने 178 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही शोएब ने अपने देश के लिए 15 टी-20 मुकाबलों में 19 विकेट लिए हैं।