यूएस प्री सीज़न टूर के अपने दूसरे मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने रियाल साल्ट लेक को 2-1 से हराया। हालंकि मैच के पहले हाफ में मैनचेस्टर यूनाइटेड काफी संघर्ष करते दिखी। रियाल साल्ट लेक के लिए सबसे पहला गोल स्टार मिडफील्डर लुइस सिल्वा ने 25वें मिनट में दागा और यूनाइटेड को ज़बरदस्त चुनौती दी। लेकिन रियाल साल्ट लेक की ख़ुशी ज्यादा देर टिकने वाली नहीं थी। ठीक 28वें मिनट में रेड डेविल्स के हेनरिख ने गोल दाग स्कोर को बराबरी पर ला दिया।
FT: Real Salt Lake 1 #MUFC 2. @HenrikhMkh's fine finish and @RomeluLukaku9's first goal for the club make it two #MUTOUR wins from two! pic.twitter.com/LIIJJqry5E
— Manchester United (@ManUtd) July 18, 2017
मुकाबले के बीच में ही यूनाइटेड के राइट विंगर एंटोनियो वेलेंशिया को सेबेस्टियन साउसिडो के साथ उलझने पर मैच रेफ़री ने बाहर का रास्ता दिखाया। इसके बाद सिर्फ दस खिलाड़ियों के साथ खेल रही मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए विजयी गोल उसके स्टार खिलाड़ी रोमेलु लुकाकू ने मारा। अपने पहले मुकाबले में रोमेलु लुकाकू लॉस एंजेल्स गैलेक्सी के खिलाफ गोल दागने में असफल रहे थे। लेकिन फिर भी यूनाइटेड लॉस एंजेल्स गैलेक्सी को 5 -2 से रौंदने में सफल रही। ट्रांसफर के इस सीज़न में लुकाकू अब तक सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।