देहरादून: प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़़ शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री अरविन्द पाण्डेय से एन0सी0सी0 निदेशालय उत्तराखण्ड के अपर महानिदेशक मेजर जनरल सी मणी ने विधान सभा उनके कक्ष में मुलाकात कर एनसीसी में संचालित कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 31 हजार कैडेट्स पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सभी जनपदों में एनसीसी है। उन्होंने कहा कि एनसीसी सहयोगी अधिकारियों का स्थानान्तरण/पदोन्नति ऐसे विद्यालयों में किया जाये जहाँ एनसीसी हो।
शिक्षामंत्री अरविन्द पाण्डेय ने मेजर जनरल एनसीसी से अपेक्षा की कि वे एनसीसी कैडेट्स के माध्यम से प्रदेश के दूरस्थ विद्यालयों में अपने कैडेट्स को आवाजाही में सहयोग दें ताकि छात्रों में कैडेट्स को देखते हुए देश प्रेम/संरचनात्मक भावना का अधिक से अधिक विस्तार हो। उन्होंने कहा कि सरकार का लगातार प्रयास है कि सरकारी विद्यालयों में बच्चों का अधिक से अधिक रूझान पैदा किया जाये, जिसके लिए शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं, जिसमें विज्ञान विषय अंग्रेजी में पढ़ाने, कम्प्यूटर शिक्षा दिलाने, विद्यालयों में गरीबों बच्चों को ड्रेस उपलब्ध कराने तथा मध्याह्न भोजन के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता युक्त भोजन दिलाना प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में भ्रमण हेतु सेवानिवृत सैनिकों से सम्पर्क किया जा रहा है। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स के माध्यम से प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान, डिजीटलिकरण विषयों पर प्रदेश में कार्यक्रम संचालित करने की अपेक्षा की। उन्होंने एनसीसी अकादमी के लिए भूमि चिन्हित करने को कहा तथा अकादमी स्थापना हेतु भूमि दिलाने का आश्वासन दिया। शिक्षा मंत्री ने अपर महानिदेशक को देहरादून में हैंगर स्पेश दिलाने, छात्रवृत्ति प्रोत्साहन की राशि बढ़ाने कैडेट्स को मिलने वाले दैनिक भत्ता को बढाने, ईधन भत्ता बढ़ाने, एनसीसी सहयोगी अधिकारी का मानदेय बढ़ाने, एनसीसी कैडेट्स की वर्दी के लिए राज्यांश दिलाने, पुलिस भर्ती में कैडेट्स को वैटेज दिलाने सहित कैडेट्स को विभिन्न योजनाओं में राज्य सरकार से हरसम्भव सहयोग दिलाने का आश्वासन दिलाया। उन्होंने अपर महानिदेशक को इस सम्बन्ध में प्रस्ताव राज्य सरकार को उपलब्ध कराने की अपेक्षा की। ज्ञातव्य है कि एनसीसी द्वारा प्रदेश में संचालित उपरोक्त योजनाओं में 50ः50 तथा 75ः25 अनुपात में धनराशि प्राप्त होती है।
इस अवसर पर निदेशक एनसीसी कर्नल रमन अरोड़ा, ट्रेनिंग आफिसर ले0 कर्नल अमर दीप, एनसीसी अफसर राज्य समन्वयक ले0 जे0एस0नेगी, ले0 आर0एस0नेगी उपस्थित थे।