पूर्वोत्तर राज्यों में भाजपा अपना परचम लहराने जा रही है, त्रिपुरा में स्पष्ट बहुमत मिल रहा है तो वहीं नागालैंड में भी बीजेपी अपनी सहयोगी पार्टी से सरकार बनाने का दावा कर रही है। मेघालय में भी बीजेपी ने पहले की तुलना में कमाल का प्रदर्शन किया है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड लीडर योगी आदित्यनाथ ने पूर्वोत्तर में पार्टी के शानदार प्रदर्शन को ऐतिहासिक बताया हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा योगी आदित्यनाथ ने भी पूर्वोत्तर राज्य में चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया था। पूर्वोत्तर राज्य में बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए योगी आदित्यनाथ ने इसे भारतीय राजनीति के लिए बेहद खास दिन बताया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘त्रिपुरा में बीजेपी ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है। मैं प्रधानमंत्री मोदी जी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह जी और पार्टी कार्यकर्ताओं का शुभकामनाएं देता हूं। यहां तक कि नागालैंड में भी हमारा प्रदर्शन ऐतिहासिक दिख रहा है। यह भारतीय राजनीति के लिए ऐतिहासिक दिन है।’
त्रिपुरा मे चुनाव प्रचार के दौरान 7 रैलियां करने वाले योगी आदित्यनाथ ने इसे चुनाव प्रबंधन की जीत बताया है। इस बार बीजेपी ने त्रिपुरा पर खास तौर से फोकस किया था और इसी का ही नतीजा है कि 25 साल बाद लेफ्ट किला ढह गया है, वहीं कांग्रेस मैदान से ही बाहर हो गई है। बता दें कि त्रिपुरा में करीब एक साल से बीजेपी मणिक सरकार को हराने के लिए जी जान से लगी हुई थी।