लखनऊ: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के नतीजे आ सामने आ रहे हैं। ज्ञातव्य है कि यह योगी आदित्यनाथ की पहली परीक्षा है। योगी आदित्यनाथ ने अपनी पहली परीक्षा में ही बडी जीत दर्ज की है। यूपी निकाय चुनावों में 16 मेयर पदों में से 14 पर बीजेपी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। वहीं दो मेयर पदों पर बीएसपी ने कब्जा किया। वहीं 198 नगरपालिकाओं में से 101 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। ज्ञातव्य है कि यूपी के नगर निकाय चुनावों में लखनऊ सहित 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका परिषद और 438 नगर पंचायतों में तीन चरणों में चुनाव हुए थे। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी। शुरूआती रूझानों से ही बीजेपी ने बढत बना रखी थी।
ज्ञातव्य है कि इस सप्ताह ही बुधवार को ही तीसरे और अंतिम दौर का मतदान हुआ था। इससे पहले 22 और 26 नवंबर को पहले और दूसरे चरण के लिए मतदान 22 और 26 नवम्बर को हुआ था। ज्ञातव्य है कि एग्जिट पोल में बीजेपी को बडी जीत मिलने की संभावना जताई गई है। कुल मिलाकर तीन चरणों के मतदान का प्रतिशत औसतन 52.5 प्रतिशत रहा। यह साल 2012 के चुनाव के 46.2 फीसदी से करीब छह प्रतिशत ज्यादा है। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे प्रदेश में 30 नवंबर की रात 12 बजे से 1 दिसंबर की रात 12 बजे तक शराब और मादक पदार्थों की दुकानें और बार बंद रखे गए हैं।
16 मेयर सीटों में से 14 पर बीजेपी जीती:
यहां बने बीजेपी के मेयर:
कानपुर से प्रमिला पांडेय
गोरखपुर से सीताराम जायसवाल
गाजियाबाद से आशा शर्मा
लखनऊ को मिली महिला मेयर, बीजेपी प्रत्याशी संयुक्ता भाटिया
इलाहाबाद से अभिलाषा गुप्ता नंदी
मथुरा से मुकेश आर्य
फिरोजाबाद से नूतन राठौर
वाराणसी से मृदुला जायसवाल
सहारनपुर से संजीव वालिया
अयोध्या से ऋषिकेश उपाध्याय की बडी जीत
मुरादाबाद से विनोद अग्रवाल
आगरा से नवीन जैन
बीएसपी के दो मेयर बने:
अलीगढ से बीएसपी के मोहम्मद फुरकान ने मेयर पद पर जीत दर्ज की है।
मेरठ से सुनीता वर्मा बीएसपी प्रत्याशी मेयर बनी।
अयोध्या में 6 बीजेपी पार्षद जीते, सहारनपुर में 3 बीजेपी पार्षदों की जीत, चंदौली में दो वार्ड से बीजेपी पार्षद जीते।
हरदोई में बीजेपी को बढ़त
मथुरा में कांग्रेस को शुरुआती बढ़त
सहारनपुर में पहले राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी के संजीव वालिया आगे
बरेली से बीजेपी के उमेश गौतम आगे
फिरोजाबाद में बसपा प्रत्याशी पायल राठौर आगे
झांसी में बसपा प्रत्याशी बृजेंद्र व्यास आगे
खास खबर