रणजी ट्रॉफी के नए सीजन के पहले दिन सौराष्ट्र के बल्लेबाजों ने भले ही औसत प्रदर्शन किया हो लेकिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को हरियाणा के खिलाफ दूसरे ही दिन जीत के करीब पहुंचा दिया है। 278 रन पर ऑल आउट होने के बाद सौराष्ट्र ने हरियाणा को फॉलोऑन देने के बाद दूसरी पारी में भी उसके छह विकेट चटका दिए हैं।
शनिवाद को सात विकेट पर 271 रन से आगे खेलने उतरे सौराष्ट्र ने सात रन और जोड़कर 278 रन तक अपने बाकी तीन विकेट भी गंवा दिए।
हरियाणा की ओर से आशीष हुड्डा ने छह जबकि दीपक पूनिया ने दो विकेट चटकाए। इसके जवाब में हरियाणा की टीम शौर्य सनानदिय (44 रन पर चार विकेट), कुशांग पटेल (21 रन पर तीन विकेट) और जयदेव उनादकट (35 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने पहली पारी में 107 रन पर ढेर हो गई। राहुल तेवतिया (23) ही टीम की ओर से 20 से अधिक रन बना सके।
फॉलोऑन खेलने उतरे हरियाणा की दूसरी पारी में भी शुरुआत खराब रही और चैतन्य बिश्नोई के नाबाद 53 रन के बावजूद टीम ने 93 रन पर छह विकेट गंवाने के बाद संकट में थी। हरियाणा की टीम अब भी 78 रन से पिछड़ रही है जबकि उसके सिर्फ चार विकेट शेष हैं।
दूसरी पारी में सनानदिया ने अब तक दो जबकि उनादकट, पटेल, प्रेरक मांकड़ और धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने एक-एक विकेट चटकाया है।