टीम इंडिया के पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के लिए आवेदन करेंगे। कोच के रूप में भारतीय कप्तान विराट कोहली की भी पहली पसंद रवि शास्त्री ही थे। ऐसी खबरें भी आई थी कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जाने से पहले कोहली ने अपनी पसंद से बीसीसीआई को अवगत भी करा दिया था। शास्त्री ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान बताया, ”हां, मैंने भारतीय टीम के कोच पद के लिए आवेदन देने का फैसला किया है।”
शास्त्री के करीबी सूत्रों ने कहा, हां, रवि काफी इच्छुक है और जल्द ही कोच पद के लिये आवेदन करेंगें। यह पता चला है कि अगर शास्त्री आवेदन करते हैं तो वह पहले विश्व कप 2019 तक पूरे दो साल का करार का आश्वासन चाहेंगे। यह पूर्व कप्तान इसके अलावा सहयोगी स्टाफ की अपनी टीम चाहेगा जिसमें गेंदबाजी कोच भरत अरूण भी शामिल हैं जिन्होंने टीम के साथ उनके कार्यकाल के दौरान अच्छी भूमिका निभायी थी।
रवि शास्त्री के आवेदन देने के बाद इस बात की संभावना बढ़ गई है कि भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में उनका चयन हो सकता है क्योंकि उन्हें पहले भी कोचिंग का अनुभव है और वो कोहली की पसंद भी हैं। इससे पहले रवि शास्त्री टीम डायरेक्टर के रूप में 2104 में उस वक्त टीम इंडिया के साथ जुड़े थे जब इंग्लैंड दौरे में टीम इंडिया को लगातार हार मिल रही थी। 2015 विश्व कप के बाद कोच डंकन फ्लेचर का कार्यकाल खत्म हुआ लेकिन रवि शास्त्री टीम डायरेक्टर के रूप में टीम के साथ बन रहे।
शास्त्री के कार्यकाल खत्म होने के बाद बीसीसीआई के क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी जिसमें सचिन तेंदुलकर,सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल थे, ने रवि शास्त्री समेत और अनिल कुंबले सहित कई दिग्गजों के इंटरव्यू लेने के बाद पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले को टीम का नया कोच बनाया था। कुंबले का कार्यकाल एक साल के लिए था जो वेस्टइंडीज से शुरु हो कर वेस्टइंडीज में ही खत्म होने वाला था लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होते ही कुंबले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कुंबले ने इसके पीछे कप्तान कोहली के व्यवहार को बताया था। आपको बता दें कि डेब वाह्टमोर सहित कई दिग्गजों ने कोच के लिए रवि शास्त्री के नाम सुझाए थे।
12 comments