देहरादून: समाज के लिए कार्य करना एक चुनौतीभरा कार्य है परन्तु इस चुनौती को स्वीकार करना चाहिए। यह बात नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने राजपुर रोड स्थित डूगांगार्डन में आयोजित कार्यक्रम में कही।
मंत्री श्री कौशिक ने कहा कि महिला और बच्चें समाज के प्रमुख अंग है यदि किसी कारण से इनकी उपेक्षा हुयी है तब इन्हें समाज के मुख्य धारा में लाना होगा। उन्होंने कहा कि जब समाज के अच्छे भाव से संगठन बनाकर कार्य किया जाता है तब परिवार, समाज का विरोध भी झेलना पडता है। लेकिन जब अच्छे कार्य को समाज का समर्थन मिलने लगता है तब अन्य समाज के अंग इस कार्य सें जुड़ने लगते हैं।
मंत्री श्री कौशिक ने कहा कि समाज की चुनौतियों से घबराकर कुछ लोग घर बैठ जाते है और कुछ संघर्ष करते रहते है। संघर्ष के दौरान यदि शुरू में असफलता मिलती है लेकिन बाद में निश्चित सफलता भी मिलती है। मंत्री ने सहेली ट्रस्ट द्वारा समाज में उपेक्षित महिला और बच्चें के लिए किये जाने वाले कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर बाल चिकित्सा विशेषज्ञ डाॅ.नितिन पाण्डेय, ट्रस्ट के सदस्य श्रुति कौशिक और मंजु कौशिक इत्यादि उपस्थित थे।