नैनीताल: राज्यपाल डा0 के0के0 पाल ने राजभवन के पीछे निहाल नाले की ढाल के सुरक्षात्मक कार्यो का निरीक्षण किया। कार्यो पर संतोष व्यक्त करते हुये उन्होंने कहा कि इस वर्ष काफी वर्षा हुयी परन्तु भूमि कटाव एवं धसाव कम हुआ। उन्होंने देखा कि निहाल नाले के ढाल में जो पौधे व बीज लगाये गये थे वे जम गये हैं तथा पहाड़ हरा-भरा हो गया है। पहाड़ में जो संरक्षण कार्य किया गया था उससे फायदा हुआ है।
राज्यपाल ने राजभवन के पीछे दूसरी पहाड़ी में भी भू कटाव को देखते हुये मुख्य अभियंता लोक निर्माण को भू-कटाव संरक्षण एवं सुरक्षात्मक कार्य के द्वितीय फेज की डीपीआर बनाने के निर्देश मौके पर दिये। साथ ही उन्होंने मुख्य अभियंता लोक निर्माण को निर्देश दिये कि वे सप्ताह के भीतर पहाड़ में हो रहे निरन्तर भू-कटाव की फोटोग्राफी करवायें। उन्होंने कहा कि टिहरी हाटड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन (टीएचडीसी) के विशेषज्ञों से भूकटाव क्षेत्र का सर्वे करायें। उन्होंने गोल्फ ग्राउन्ड के पानी निकासी हेतु नालों की सफाई करवाने के निर्देश भी मौके पर दिये।
निरीक्षण के दौरान परिसहाय राज्यपाल मेजर अनुज राठौर, मुख्य अभियंता लोक निर्माण बीसी बिनवाल, अधिशासी अभियंता डीएस कुटियाल,सहायक अभियंता राजभवन बीएस बसनाल, मीनाक्षी आदि मौजूद थे।