देहरादून: कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा राज्य स्तरीय इडियां स्किल्स 2018 प्रतियोगिता का डी.आई.टी. विश्वविद्यालय में आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन मोबाइल रोवोटिक्स एवं मैकाट्रोनिक्स स्किल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन डी0आई0टी यूनिवर्सिटी के कुलपति डा0के0के रैना ने किया। विश्वविद्यालय के कुलपति श्री रैना ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से छात्र-छात्राओं को काफी लाभ होगा, उनमें आज छोटे-छोटे अविष्कार कर आगे चलकर कुछ नया करने का जज्बा पैदा होगा।
वल्र्ड स्किल इण्डिया के प्रमुख श्री रंजन ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि भारत सरकार की यह योजना, देश में छुपे हुये हुनर को तरासने की है, और उन्हे आगे लाने का प्रयास है।
इस अवसर पर डा0पंकज कुमार पाण्डेय, सचिव कौशल विकास उत्तराखण्ड सरकार ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार ने पूरे राज्य में मण्डल स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर अभ्यर्थियों का चयन किया है। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को रूपये 15000 द्वितीय के लिये रूपये 10000 एवं तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को रूपये 5000 का नगद पुरस्कार दिया जायेगा।
मैकाट्रोनिक्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्री नितिन गुप्ता डी0आई0टी विश्वविद्यालय, द्वितीय स्थान श्री सक्षम तिवारी डी0आई0टी विश्वविद्यालय एवं तृतीय स्थान पर निशान्त कुमार सिन्हा डी0आई0टी विश्वविद्यालय रहेे एवं मोबाइल रोबोटिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हर्षराज एवं उज्जवल कुमार गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय हरिद्वार द्वितीय स्थान श्री धीरज एवं हिमाशु डी0आई0टी0 विश्वविद्यालय एवं तृतीय पर निश्चय एवं नीलेश डी0आई0टी0 विश्वविद्यालय की टीम रही।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड कौशल विकास मिशन की नोडल अधिकारी श्रीमती चन्द्रकान्ता ने बताया कि मंगलवार 17 अप्रैल, 2018 को प्रातः 10.00 बजे से अपराह्न 02.00 बजे तक मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिजाइन(CAD ) एवं इलेक्ट्राॅनिक्स की प्रतियोगिता शिवालिक काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग, शिमला बाईपास रोड, शेरपुर, देहरादून में की जायेगी। इसी दिन ब्यूटी थेरेपी तथा हेयर डेªसिंग की प्रतियोगिता प्रातः 10.00 बजे से अपराह्न 03.00 बजे तक गीतांजली शैलून, ई.सी. रोड देहरादून में होगी।
सोमवार को हुयी प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न सस्थानों से आये कुल 49 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इसके पश्चात जीतने वाले प्रतियोगियों को नार्दन स्टेट की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। नार्दन जीतने वाले प्रतिभागी उसके बाद भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इंडिया स्किल प्रतियोगिता विभाग द्वारा पहली बार आयोजित की जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य कौशल विकास को समृद्व करना है।
इस अवसर पर श्री रवि, डा0 नवीन, श्री सौरभ मिश्रा, श्री अजय सिंह क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी देहरादून, श्री नितिन गुप्ता, श्री मोहित नागपाल, श्री उमेश चन्द्र डोभाल, श्री धीरसिंह, श्री कुवर सिह मेवाड, श्री रोहित फत्र्याल, आदि अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। प्रतियोगिता को देखने के लिए देहरादून के विभिन्न संस्थानों छात्र-छात्रायें काफी संख्या में मौजूद रहे।