देहरादून: उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल ने राज्य व देश के सभी नागरिकों को दीपावली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। दीपावली पर्व की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा हैः-
‘‘दीपोत्सव के इस अवसर पर मैं समाज के प्रत्येक नागरिक के जीवन में शांति, आनन्द, समृद्धता एवं समरसता की कामना करता हूँ। हम संकल्प लें कि इस पर्व पर फैले प्रकाश और उजाले से अपने मन, मस्तिष्क और जीवन से राग-द्वेष, लोभ-क्रोध तथा अहंकार जैसी बुराइयों के अंधकार को मिटाकर स्नेह, सहृदयता, क्षमा, सहिष्णुता तथा विनम्रता जैसे गुणों का उजाला अपने मन में जगायेंगे। एक बेहतर समाज की स्थापना के लिए अशक्त व साधनहीन लोगों के जीवन में खुशियां व उन्नति लाने के लिए सामुहिक प्रयास करते हुए अपना योगदान देंगे।