राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को मानुषी छिल्लर को ‘मिस वर्ल्ड 2017’ का ताज जीतने पर बधाई दी. कोविंद ने ट्वीट किया, “मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के लिए मानुषी छिल्लर को बधाई. इससे हमारे देश की हर युवती को अपना सपना पूरा करने की प्रेरणा मिले, चाहे वह किसी भी पेशे में हो.”
छिल्लर ने शनिवार को चीन के सान्या में आयोजित एक शानदार कार्यक्रम में यह खिताब अपने नाम कर भारत का नाम रोशन किया. छिल्लर ने देश को 16 वर्ष बाद यह शोहरत दिलाई है. यह खिताब जीतने वाले वह छठी भारतीय हैं. इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने वर्ष 2000 में यह ताज हासिल किया था.