नई दिल्ली: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) ने जय लाल राठिया की मौत की जांच करने के लिए अपनी एक टीम को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ भेजा है। आयोग ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव (सीएस) और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को भी जय लाल राठिया की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में नोटिस जारी किया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तथा इसे स्वत: संज्ञान में लेते हुए आयोग ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से इस मामले में जांच करने को कहा है तथा फॉरेंसिक सबूत तथा अपनी रिपोर्ट को शीघ्र सौंपने को कहा है।
इससे पहले आयोग के अध्यक्ष श्री नंद कुमार साई ने रायगढ़ के जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को श्री राठिया की मौत की उचित जांच कराने के निर्देश दिये थे। उन्होंने जांच पूरी होने तक श्री राठिया की अस्थियां सुरक्षित रखने का निर्देश भी दिया था।
मीडिया के एक वर्ग द्वारा बताया गया था कि 17 मार्च, 2017 को श्री राठिया की मृत्यु रहस्यमयी परिस्थितियों में हो गई थी। यह भी बताया गया था कि इस मामले को प्रशासन के ध्यानार्थ भी लाया गया था, जिसमें कहा गया था कि खार्सिया में एसटी से संबंधित 300 एकड़ जमीन को अवैध रूप से स्थानांतरित किया गया था। मीडिया ने यह भी बताया था कि श्री राठिया भू-माफिया के खिलाफ लड़ रहे थे और उनका अंतिम संस्कार भी बिना पोस्टमार्टम के कर दिया गया था।