नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद विश्व पर्यटन दिवस (27 सितम्बर, 2017) के अवसर पर पर्यटन मंत्रालय द्वारा विज्ञान भवन, नई दिल्ली में अयोजित किये जाने वाले एक समारोह में यात्रा, पर्यटन और आतिथ्य उद्योग की विभिन्न श्रेणियों के ‘राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार’ प्रदान करेंगे। पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अल्फोंस कन्ननथनम समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
यह पुरस्कार 1990 से दिये जा रहे हैं। यह पुरस्कार राज्य सरकारों/केन्द्र शासित प्रदेशों, वर्गीकृत होटलों, विरासत होटलों, मान्यता प्राप्त ट्रेवल एजेंटों, टूर ऑपरेटरों, पर्यटक वाहन संचालकों, व्यक्तियों और अन्य निजी संगठनों को अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रदान किये जाते है। इन पुरस्कारों से पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को भी बढ़ावा मिलता है। पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनाये रखने की प्रभावी प्रक्रियाएं अपनाने के वास्ते राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को बढ़ावा देने के लिये इस वर्ष से नई श्रेणी ‘स्वच्छता पुरस्कार’ शुरू की गई है। इस वर्ष पुरस्कारों की अन्य नई श्रेणियां भी शुरू की जा रही हैं, जिसमें ‘रोमांचक पर्यटन के लिए श्रेष्ठ राज्य’ और ‘श्रेष्ठ वन्य जीव गाइड’ शामिल हैं।
पुरस्कार प्रदान करने की तिथि का चयन विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर किया गया है, जो 27 सितम्बर को संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्ल्युटीओ) के नियमों को अपनाने की सालगिरह के उपलक्ष्य में प्रति वर्ष मनाया जाता है। इसका उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में पर्यटन के महत्व और इसके सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक तथा आर्थिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। यूएनडब्ल्युटीओ द्वारा घोषित विश्व पर्यटन दिवस, 2017 का विषय ‘सतत पर्यटन – विकास का साधन’ है।
इस वर्ष हॉल ऑफ फेम पुरस्कार शुरू किये गये हैं, जिन्हें ऐसे संगठनों, एजेंसियों को प्रदान किया जाएगा, जो लगातार पिछले तीन वर्षों से उसी श्रेणी में राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार प्राप्त है। हॉल ऑफ फेम पुरस्कार पाने वाले तीन वर्ष के बाद उसी श्रेणी में राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पुरस्कार समारोह में निम्नलिखित कार्यक्रम भी होंगे :-
- अतुल्य भारत 2.0 अभियान का शुभारंभ
- ‘विरासत अपनाने’ की परियोजना का शुभारंभ
- अतुल्य भारत वेबसाइट की डिजाइन का शुभारंभ
पुरस्कार समारोह में शामिल होने के लिए राज्यों के पर्यटन मंत्रियों, केन्द्र और राज्य सरकारों के अधिकारी, राजनयिक मिशनों के प्रतिनिधियों, प्रमुख होटल मालिकों, ट्रेवल एजेंटों और टूर ऑपरेटरों, ट्रेवल मीडिया तथा पत्रकारों सहित यात्रा और आतिथ्य उद्योग के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।
11 comments