डिफेंडिंग ला लीगा चैंपियन रियल मैड्रिड के लिए ये सीजन बेहद ही शर्मनाक रहा है। यूएफा चैंपियंस लीग में जहां टीम को टॉटेन्हम हॉटस्पर से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, अब तक ला लीगा में भी रियल मैड्रिड का प्रदर्शन बेहद चिंताजनक रहा है। इसके पीछे उनके स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का न चल पाना हो या फिर ट्रांसफर विंडो में क्लब द्वारा लिए गए गलत फैसले। कुल मिलाकर देखा जाए तो रियल मैड्रिड टीम को ही नुकसान उठाना पड़ा है। इसी बीच खबर है कि रियल मैड्रिड क्लब के प्रेसिडेंट फ्लोरेंटिनो पेरेज अपने टीम में एक नए खिलाड़ी को शामिल करने पर विचार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मैनचेस्टर सिटी के स्टार खिलाड़ी गैब्रियल येसुस साइन करने के फिराक में है।
गौरतलब है कि प्रीमियर लीग के इस सीजन में येसुस ने शानदार प्रदर्शन किया है। नतीजतन, इस सीजन पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। गैब्रियल येसुस ने इस सीजन टीम के लिए 10 गोल दागे हैं। उन्होंने सिटी के सर्जियो अगुएरो, लेरॉय साने और रहीम स्टर्लिंग के साथ शानदार जो़ड़ी बनाई है। येसुस ने इस साल जनवरी में पेप गार्डिओला की फौज को जॉइन किया था। उन्हें सिटी ने 27 मिलियन पौंड में खरीदा था।
स्पैनिश आउटलेट डान बालोन के मुताबिक, रियल मैड्रिड येसुस को अपना बैकअप विकल्प के तौर साइन करना चाहता है। लेकिन येसुस से पहले क्लब टॉटेन्हम हॉट्सपुर के हैरी केन और माउरो इकार्डी को साइन करने चाहेगा। रियल प्रेसिडेंट फ्लोरेंटिनो पेरेज़ को उम्मीद है कि ब्राज़ीलियन लेफ्ट बैक मार्सेलो अपने राष्ट्रीय टीम के साथी खिलाड़ी को बर्नबेयु आने के लिए मना लेंगे। रियल को सिटी के इस स्टार को साइन करने के लिए 100 से 120 मिलियन यूरो के बीच कैश जमा करना होगा।
उधर, क्लब के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो येसुस को साइन के इस फैसले पर सहमत हैं। रोनाल्डो का मानना है कि बर्नबेयु में उनके बाद कोई उनकी जगह ले सकता है तो वह येसुस है। इधर ला लीगा के इस सीजन में क्लब के खराब शुरुआत के बाद हेड कोच ज़िनेदिन ज़िदान अपनी फौज का पूरी तरह से मेकओवर करना चाहते हैं। खैर, गैब्रियल येसुस को पेरेज अपने क्लब में लाने में सफल हो पाते हैं या नहीं, इस बात का फैसला आने वाले ट्रांसफर विंडो में पता चल जाएगा।