लखनऊ: दिनांक 16 फरवरी, 2015, उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ के नगरीय क्षेत्र में स्थित के0जी0एम0यू0, एस0जी0पी0जी0आई0 एवं राजकीय चिकित्सालयों में क्लीन ग्रीन अभियान के तहत साफ-सफाई और हरियाली को बढ़ावा देने के लिये विशेष अभियान चलाये जाने के लिये दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।
यह जानकारी देते हुए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा की गयी घोषणा के क्रम में अभियान के तहत लखनऊ शहर में स्थित किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, संजय गाँधी पोस्ट ग्रेजुएट आयुर्विज्ञान संस्थान एवं राजकीय अस्पतालों- डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय, बलरामपुर चिकित्सालय, डाॅ0 राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय एवं संस्थान, वीरांगना झलकारी बाई महिला चिकित्सालय वीरांगा आवंती बाई महिला चिकित्सालय, रानी लक्ष्मी बाई संयुक्त चिकित्सालय एवं लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय की साफ-सफाई और हरियाली को बढ़ावा देने के लिये चयन किया गया है। यह अभियान 7 चरणों में चलाया जायेगा।
श्री हसन ने बताया कि यह अभियान गत 26 जनवरी से चलाया जा रहा है, जो आगामी 15 अगस्त 2015 तक चलेगा। अभियान में प्रथम स्थान पाने वाले अस्पताल को 50 लाख रुपये एवं द्वितीय स्थान पाने वाले को 30 लाख रुपये एवं तृतीय स्थान पाने वाले को 20 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस पुरस्कार की धनराशि पुरस्कृत विश्वविद्यालय/संस्थान/चिकित्सा लय में स्थायी, अस्थाई, आउट सोर्सिंग और संविदा पर कार्यरत सफाई कर्मचारी, माली तथा वार्ड ब्वाय के बीच समान रूप से वितरित की जायेगी। उन्होंने बताया कि अभियान को सुचारू रूप से चलाने तथा इसको सफल बनाने हेतु दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं।