गाजियाबाद: थाना लिंकरोड पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर चैकिंग के दौरान 08 शातिर लुटेेरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशानदेही पर एनसीआर क्षेत्र से लूटी गयी 03 लग्जरी कार, लूटे गये 02 मोबाईल फोन व भारी मात्रा में असलाह बरामद हुए। इस संबंध में थाना लिंक रोड पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफतार अभियुक्त
1-मोहित उर्फ चीमा पुत्र हरवीर ंिसह निवासी ग्राम बहलौत थाना बाबूगढ हापुड़
2-आकाश पुत्र नरेश कुमार निवासी ग्राम सराय छबीला थाना कोेतवाली देहात बु0शहर
3-पवन कुमार पुत्र लेखराम निवासी ग्राम दुर्वेशपुर थाना किला परीक्षितगढ मेरठ।
4-शहजाद सैफी पुत्र कालू उर्फ आस मोहम्मद निवासी ग्राम चाॅद समन कस्बा व थाना मवाना।
5-साहिल पुत्र विजय पाल निवासी ग्राम बहादुरपुर थाना किला परीक्षितगढ मेरठ।
6-अमन यादव पुत्र रविन्द्र निवासी ग्राम गाजीपुर थाना इंचैली मेरठ।
7-अनुराग तिवारी पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम शिवपुरी थाना तेलियरगंज, जिला इलाहाबाद हाल काॅण्डली न्यू अशोक नगर दिल्ली।
8-शिवा कान्त यादव पुत्र अमर पाल यादव निवासी ग्राम गाजीपुर थाना इंचैली मेरठ।
बरामदगी
1- सफेद होण्डा सिटी आॅटो मैटिक लग्जरी कार (मु0अं0सं0 1082/17 धारा 392 भादवि थाना सै0 24, गौतमबुद्धनगर।)
2- जायलो कार नम्बर डीएल-12सीए-1061 (मु0अं0सं0 686/17 धारा 379 भादवि थाना पाण्डव नगर दिल्ली।)
3- एक सैमसंग गलैक्सी फोन तथा एक आई फोन (मु0अं0सं0 493/17 धारा 392/397/34 भादवि थाना सफदरगंज , दिल्ली।)
4- एक स्कार्पियो लग्जरी कार।
5- 3 सीएमपी व 6 जिन्दा कारतूस
6- दो फर्जी नम्बर प्लेट
7- 7000 रूपये