इंग्लिश क्लब लिवरपूल ने हल सिटी ए० एफ० सी० के लेफ्ट बैक खिलाड़ी एंड्रयू रॉबर्टसन को 8 मिलियन पौंड में खरीद लिया है। इस बात की पुष्टि खुद लिवरपूल ने ट्विटर अकॉउंट पर की है। इस ट्रांसफर सीजन में लिवरपूल से जुड़ने वाले रॉबर्टसन तीसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले लिवरपूल ने डोमिनिक सोलंके और मोहम्मद सालाह को खरीदा था।
🗣 "For Andrew this is another big step on what has been a quite incredible personal journey."
Klopp on Robertson: https://t.co/G51wIl8WFY pic.twitter.com/s5exDPfAjE
— Liverpool FC (Premier League Champions 🏆) (@LFC) July 21, 2017
गौरतलब है कि रॉबर्टसन के पास प्रीमियर लीग में खेलने का अनुभव है। इसलिए अब वह मिल्नर की जगह लेफ्ट बैक पोजीशन पर खेलते नज़र आएंगे। वहीं जेम्स मिल्नर विंगर की भूमिका में नज़र आ सकते हैं। दूसरी ओर रॉबर्टसन के आने से संभव है कि अल्बर्ट मोरेनो को लिवरपूल से बैग पैक करना पड़े। पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही है कि लिवरपूल मोरेनो को 15 मिलियन पौंड में क्लब से रिलीज़ करना चाह रही है।
आपको बता दें, रॉबर्टसन टीम में 26 नंबर की जर्सी पहनते नज़र आयेंगे। अपने ट्रांसफर के बाद 23 वर्षीय इस स्कॉटिश खिलाड़ी ने कहा है कि “पिछ्ले कई दिनों से मेरे ट्रांसफर की अफवाहें उड़ रही थी। लेकिन अब मैं लिवरपूल में आकर बहुत खुश हूं। मेरी फैमिली बहुत खुश है और उन्हें मुझपर गर्व है। ये मेरे लिए सपने सच जैसा होने के बराबर है। मैं बचपन से ही लिवरपूल टीम का दीवाना रहा हूं।अब बस मैं अपने आपको साबित करना चाहता हूं। मैं क्लब के लिए अच्छा प्रदर्शन करूंगा।”
8 comments