एक ओर जहां भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के साथ दूसरा टेस्ट मैच खेलने की तैयारी कर रही है। वहीं दूसरी तरफ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट से दूर देश की सेवा करने में व्यस्त हैं। इस बात से तो सभी वाकिफ है कि धोनी को सेना ने लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि दी गई है। इस सम्मान को पाने के बाद धोनी को वो सारी सुविधाएं मिलती है जो एक सेना के जवान को मिलती है।
दरअसल, 22 नवंबर को धोनी सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल की जिम्मेदारी निभाने के लिए श्रीनगर गए हुए थे। जहां उन्होंने आर्मी पब्लिक स्कूल में बच्चों से मुलाक़ात की। इसके साथ ही महेंद्र सिंह धोनी ने स्कूली बच्चों को जीवन में पढ़ाई के साथ साथ खेल की जरूरत को भी समझाया। धोनी की श्रीनगर दौरे की इस तस्वीर को चिनार कॉर्प्स ऑफ इंडियन आर्मी के ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई हैं। इसमें धोनी अपनी आर्मी की ड्रेस में बच्चों और अन्य लोगों से मिलते दिख रहे हैं। साथ ही वह लेफ्टिनेंट कर्नल की वर्दी में हैं । धोनी ने दिसंबर 2014 में ही टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी। 10 दिसंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में धोनी खेलते नजर आएंगे।
Lt Col (Hony) Mahendra Singh #Dhoni interacting with the enthusiastic children of #APS #Srinagar; emphasised upon importance of #studies and #sports @adgpi @NorthernComd_IA @msdhoni pic.twitter.com/VWlmi2sdHZ
— Chinar Corps – Indian Army (@ChinarcorpsIA) November 22, 2017