लखनऊ: उत्तर प्रदेश पूरे विश्व में शनिवार को वेलेंटाइन डे की धूम है। प्यार करने वाले एक दूसरे को प्यार का इजहार करते नजर आते हैं, वही जालौन मे नजारा कुछ अलग की था। उरई के एक विद्यालय में भारत विकास परिषद और डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने मिलकर लोगो को नई जिंदगी देने की पहल की।
लोगो को नई जिंदगी रक्तदान के माध्यम से शुरु हुई। सुबह से ही ब्लड डोनेट कैंप मे युवाओ का मजमा लग चुका था। इस ब्लड डोनेट केंप मे महिलाओं ने भी बढ़चड़ कर हिस्सा लिया।
इस कैंप मे कई दम्मपत्तियों ने भी रक्तदान कर आज के दिन को और बढ़ा बना दिया है। इस कैंप मे 110 लोगो ने पंजीयन कराया जिसमें 100 लोगो ने रक्तदान कर एक नई मिलास बनाई।
बल्ड डोनेट करने वाले युवाओ ने कहा कि हम अपने परिवार मे तो सबकी मदद करते है, लेकिन रक्तदान करके समाज की भी मदद करना अपना कर्तव्य समझते है। आयोजक इस पहल को युवाओ मे एकता और प्रेम बढ़ाने के लिए किया गया एक सफल प्रयास है।