भारत के खिलाफ वनडे और टी 20 सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। टीम के साथ-साथ ये झटका टॉड एस्टल की उम्मीदों को भी लगा है जो भारत के खिलाफ वनडे डेब्यू करना चाहते हैं। एस्टल ग्रोइन स्ट्रेन के कारण भारत दौरे से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह लेग स्पिनर ईश सोढ़ी को वनडे टीम में जगह मिली है। ईश को तीन टी 20 मैचों की सीरीज के लिए टीम में चुना गया था लेकिन अब वो वनडे टीम में खेलते नजर आएंगे।
एस्टल बोर्ड प्रेसिडेंड इलेवन के खिलाफ खेले गए पहले प्रैक्टिस मैच में चोटिल हो गए थे। वो मैच में सिर्फ तीन गेंद फेंकने के बाद मैदान से बाहर हो गए थे। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि मैच के बाद एस्टल का स्कैन किया गया जिसके बाद ये बात सामने आई कि वो अगले तीन सप्ताह के लिए मैदान से दूर हो गए हैं।
एस्टल लंबे समय से भारत दौरे पर थे उन्होंने इंडिया ए खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके कारण उन्हें सीनियर टीम में जगह मिली। 31 साल के एस्टल ने देश के लिए अब तक दो टेस्ट और इतने ही टी 20 खेले हैं। अब वो वनडे डेब्यू करने वाले थे लेकिन चोट ने उनकी उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया है।
न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 22 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े से होगी।