लखनऊ: प्रदेश में अब तक कुल 30 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खरीद की जा चुकी है। विगत वर्ष इस अवधि में लगभग साढ़े दस लाख मीट्रिक टन धान खरीद हुई थी। इस प्रकार वर्तमान वर्ष में विगत वर्ष में हुई धान खरीद के सापेक्ष लगभग तीन गुना अधिक धान क्रय किया गया है। अब तक हुई धान खरीद से 3 लाख 54 हजार 314 किसान लाभान्वित हुए हैं तथा इन किसानों को 4686.35 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान वर्ष में अब तक हुई 3019269.34 मीट्रिक टन कुल धान खरीद में से 910892.43 मीट्रिक टन खाद्य विभाग, 452458.71 मीट्रिक टन पं0स0 समितियांे, 640513.70 मीट्रिक टन पी0सी0एफ0, 92334.46 मीट्रिक टन यू0पी0 एग्रो, 333220.05 मीट्रिक टन यू0पी0पी0सी0यू0, 92564.01 मीट्रिक टन एस0एफ0सी0, 158441.48 मीट्रिक टन कल्याण निगम, 70621.57 मीट्रिक टन एन0सी0सी0एफ0 तथा 50186.34 मीट्रिक टन नेफेड द्वारा की गई है। केन्द्रीय पूल के तहत 158019.44 मीट्रिक टन भारतीय खाद्य निगम तथा 60017.16 मीट्रिक टन धान निजी प्रतिष्ठानों द्वारा क्रय किया गया है।