नई दिल्ली: केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री विजय गोयल ने यहां
जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में फीफा अंडर-17 विश्वकप भारत-2017 के टिकटिंग लॉंच को बढ़ावा देने से संबंधित एक समारोह में भाग लिया इस अवसर पर स्पेन के विश्व कप विजेता कार्ल्स पूयोल भी उपस्थित थे। कार्ल्स पूयोल का स्वागत करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि ‘इस प्रतियोगिता के लिए टिकटो की बिक्री आरंभ करने के अवसर पर हमारे साथ एक ऐसा स्टार खिलाड़ी उपस्थित ंहै जो एक नहीं दो शानदार टीमों – स्पेन एवं बार्सिलोना का फुटबाल खिलाड़ी रहा है।