19.5 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

विधान सभागार में देहरादून सौन्दर्यीकरण, अवस्थापना विकास एवं यातायात व्यवस्था विषयक बैठक की अध्यक्षता करते हुएः विभागीय मंत्री मदन कौशिक

विधान सभागार में देहरादून सौन्दर्यीकरण, अवस्थापना विकास एवं यातायात व्यवस्था विषयक बैठक की अध्यक्षता करते हुएः विभागीय मंत्री मदन कौशिक
उत्तराखंड

देहरादून: प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास मंत्री मदन कौशिक की अध्यक्षता में विधान सभा के सभाकक्ष में देहरादून के सौन्दर्यीकरण, अवस्थापना विकास एवं यातायात व्यवस्था विषयक बैठक सम्पन्न हुई।

शहरी विकास मंत्री ने प्रथम चरण में सबसे अधिक यातायात दबाव वाली सड़क आईएसबीटी-प्रिन्स चैक-दर्शनलाल चैक-घण्टाघर सड़क मार्ग में यातायात निर्बाध रूप से चलाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये, जिसमें पार्किंग, पार्क, वेन्डर्स जोन, टैम्पों स्टैंड, आटो स्टैंड बनाने के स्थानों का चिन्हीकरण के निर्देश नगर निगम को दिये गये तथा इस कार्य हेतु आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

शहरी विकास मंत्री ने बड़े-बड़े शाॅपिंग काम्पलैक्स में नीचे वेसमेन्ट पर बने पार्किंग सफाई व्यवस्था, लाईट आदि सुनिश्चित कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने ट्रैफिक लाइट, चिन्हित स्थलों में साइनेज लगाने, बड़े माल वाहनों का निर्धारित समय पर ही शहर के मध्य आवाजाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।

शहरी विकास मंत्री ने विद्युत, टेलीफोन विभाग के अधिकारियों को सड़क में खड़े पोलों को शिफ्ट करने के निर्देश दिये तथा इसके लिए वांछित धनराशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। प्रथम चरण में आईएसबीटी से घण्टाघर तक की सड़क मार्ग में पड़ने वाले विभिन्न स्थलों यथा रिस्पना तिराहा में ट्राॅन्सफार्मर, लालपुल तथा सहारनपुर चैक में खड़े विद्युत पोलों को शिफ्ट करने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता को दिये तथा डीजीएम बीएसएनएल को अनपयुक्त खडे़ पोलों को हटाने के निर्देश दिये। बैठक में संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये गये कि टैम्पों एवं आटो के लिए अलग-अलग स्टैण्ड चिन्हित कर निर्धारित स्थलों में सवारी उतारने एवं लेने का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करायें। शहरी विकास मंत्री ने आरटीओ द्वारा चिन्हित स्टैण्ड बनाने के निर्देश मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को दिये। उन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए टैम्पों एवं टैक्सी यूनियनों को सूचित करने तथा यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए उनसे संमन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होंने शहर में सफाई व्यवस्था ऐसे समय यथा रात्रि तथा प्रातः काल में सुनिश्चित करने के निर्देश नगर निगम को दिये, जिस समय सड़क पर यातायात का दबाव कम रहता है।

उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाएँ यथा लोनिवि जल संस्थान, जलनिगम अपने-अपने परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर पूरा करें तथा कार्य के दौरान जनता को भी यातायात के बारे में विभिन्न प्रचार माध्यमों से अवगत कराते रहें ताकि यात्रियों को परेशानी न हो। बैठक में जिलाधिकारी देहरादून रविनाथ रमन, उपाध्यक्ष एमडीडीए वी षणमुगम, एसएसपी देहरादून स्वीटी अग्रवाल, अधीक्षण अभियन्ता यूपीसीएल बीएमएस परमार, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि के0पी0उप्रेती, अपर जिलाधिकारी, वीर सिंह बुदियाल, सीटी मजिस्ट्रेट सीएस मर्तोलिया, एसपी ट्रैफिक डीएस गुंज्याल, एसपीसीटी अजय सिंह आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More