ऋषिकेश: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी ने अपने कैंप कार्यालय ऋषिकेश में आज 83 जरूरतमंद लोगों को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 4 लाख राहत राशि के चैकों का वितरण किया।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि राहत राशि तत्काल राहत पहुंचाने का एक माध्यम है यह किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता । श्री अग्रवाल ने कहा कि हमें अपना जीवन – बसर करने के लिए अपने माध्यम से ही स्वरोजगार, स्वावलंबन के साथ खड़े होने की आवश्यकता है।
विधानसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय ऋषिकेश में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के 83 लोगों को 4 लाख रुपए की राहत राशि के चैक वितरित किए । इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा में विकास कार्य तेज गति से प्रारंभ हो चुके हैं, अब समय आ गया है जब विभिन्न मोटर मार्ग विद्युत व्यवस्था आदि कार्य धरातल पर दिखाई दे रहे हैं।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने राहत राशि के चैक प्राप्त करने वाले सभी महानुभावों को नव वर्ष के साथ , नए संकल्प और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़कर संकल्प लेने का आह्वान भी किया।
इस अवसर पर सुदेश कंडवाल , पार्षद बबीता शाह , शिव कुमार गौतम , मुनीराम रयाल , श्रीमती मीना शर्मा, रीना शाह , गौतम राणा , विपिन पंत। नरेंद्र सिंह रावत , सुमित सेठी आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र राणा ने किया।