भारतीय कप्तान विराट कोहली कई उदयीमान क्रिकेटरों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. कोहली ने कई गेंदबाजों की बखिया उधेड़ डाली है, हालांकि हाल में उन्होंने दो पाकिस्तानी गेंदबाजों को खौफनाक करार दिया है.
कोहली ने एक शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ में कहा कि मैंने कभी शोएब अख्तर का सामना नहीं किया लेकिन दांबुला में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मैंने उन्हें देखा था. मैं उस मैच में आउट हो गया था और उनका सामना नहीं कर सका था. वह घातक लगते हैं. जब मैंने उन्हें देखा तो महसूस किया कि जब उनकी गेंद बल्लेबाज के शरीर पर लगती होती तो कैसा दर्द होता होगा.
I was better off not bowling at all when #Kohli was batting.Jokes apart,he's a gr8 batsman & bowling agnst him wud have been a gr8 contest. pic.twitter.com/EHL32UpXrU
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 4, 2017
इस एपिसोड के एयर होने के बाद रावलपिंडी एक्सप्रेस ने दिल्ली के क्रिकेटर के लिए गर्मजोशी से भरा संदेश दिया है. शोएब ने मजाकिया लहजे में कहा कि अच्छा हुआ जो मैंने कोहली के खिलाफ गेंदबाजी नहीं की. मजाक को अलग रखें. शोएब ने आगे कहा कि वह (कोहली) एक महान बल्लेबाज हैं और उनके खिलाफ गेंदबाजी करना एक अच्छा मुकाबला होता.
एक ही मौका ऐसा था जब किसी एक मैच में शोएब और विराट खेले थे. वह 2010 में एशिया कप में चौथा वनडे था. यह दांबुला में हुआ था. इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के दिए टारगेट को शानदार तरीके से हासिल किया था. कोहली क्रीज पर तब आए, जब शोएब अपना पहला स्पेल पूरा कर चुके थे. कोहली को ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने आउट किया था.