दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा में चूक का एक मामला देखने को मिला है। यहां एक अफगान नागरिक को बिना भारतीय वीजा के टर्मिनल के बाहर जाने दिया गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। हालांकि, जब जांच की गई तो इसमें गलती इमिग्रेशन विभाग की पाई गई। एयरपोर्ट के एक सीनियर अधिकारी ने इस मामले की पुष्टि की है।
एयरपोर्ट से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक यात्री 30 नवंबर को स्पाइसजेट की फ्लाइट से दिल्ली आया था, इसके बाद उसे एयर चाइना की फ्लाइट से बीजिंग जाना था। ऐसे में उसे इंटरनेशनल ट्रांसफर एरिया में जाना था। सूत्र ने बताया, ‘यात्री ने गलती से इमिग्रेशन काउंटर से संपर्क किया और उसके पासपोर्ट पर बिना स्टंप के उसे बाहर जाने दिया गया। वह टर्मिनल से बाहर और वापस अंदर बीजिंग की टिकट दिखाकर गया था। सिक्यूरिटी चेक के बाद उसने इमिग्रेशन काउंटर पर कागजात दिखाए, जिसमें अधिकारियों ने पाया कि उसके पास भारतीय वीजा नहीं था।’ तब मामले की जांच की गई तो पाया गया कि इसमें अफगान नागरिक की गलती नहीं थी, इसमें इमिग्रेशन डिपार्टमेंट की गलती थी।
चीन का पैंतरा: डोकलाम में सैनिकों के आमने-सामने आने से रिश्तों पर असर
सूत्र ने बताया, ‘मामला सामने आने के बाद स्पाइसजेट के अधिकारियों को बुलाया गया और उस घटना को समझने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली गईं। इस दौरान पाया गया कि इसमें यात्री की कोई गलत मंशा नहीं थी। बाद में यात्री को छोड़ दिया गया, लेकिन इन सब के बीच यात्री की फ्लाइट छूट गई।’
Live हिन्दुस्तान