देश की प्रमुख दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए गुरुवार को एक नया प्लान पेश किया जिसमें ग्राहक 69 रुपये में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकेंगे. कंपनी के जारी बयान के अनुसार इस नये प्लान सुपरवीक की वैधता सात दिन की है.
लोकल-एसटीडी सभी कॉल मुफ्त
कंपनी का कहना है कि उसके उपभोक्ता किसी भी नेटवर्क पर जितनी चाहें लोकल व एसटीडी कॉल कर सकेंगे. कंपनी का कहना है कि ‘बारंबार खरीद’ के विकल्प के साथ इस प्लान को लगातार जारी रखा जा सकता है.
हाल ही में वोडाफोन ने 999 रुपए का 4जी स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है. वोडाफोन के इस फोन को रिलायंस जियो के 4G फीचर फोन के टक्कर के तौर पर देखा जा रहा है. वोडाफोन ने अपना सस्ता 4जी फोन माइक्रोमैक्स के साथ मिलकर ‘भारत-2 अल्ट्रा’ नाम से बनाया है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस भागीदारी के तहत 2,899 रुपये में माइक्रोमैक्स भारत-2 अल्ट्रा स्मार्टफोन मिलेगा. इसके बाद ग्राहक को 36 महीनों तक कम से कम 150 रुपये हर महीने का रिचार्ज कराना होगा. खरीदने के 18 महीने बाद ग्राहक को वोडाफोन एम-पैसा वॉलेट में 900 रुपये का कैशबैक मिलेगा और उसके बाद एक बार फिर 18 महीनों बाद ग्राहक को 1000 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
माइक्रोमैक्स भारत-2 अल्ट्रा फीचर्स:
माइक्रोमैक्स भारत-2 अल्ट्रा में 4 इंच का डब्ल्यूवीजीए स्क्रीन है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 1.3 गीगाहर्ड्ज का क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम SC9832 प्रोसेसर दिया गया है. फोन की स्पीड अच्छी रहे इसके लिए इसमें 512MB की रैम दी गई है. इसकी इंटरनल मैमोरी 4GB की है. फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है.