ऋषिकेश: सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर संगठन उत्तराखण्ड के तत्वावधान में ऋषिकेश के व्यापार सभा भवन में सेवानिवृत्त वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान समारोह एवं निर्धन मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने कहा कि निर्धन मेधावी छात्रों का सम्मान एवं सेवानिवृत्त वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान एक सराहनीय पहल है।
व्यापार सभा भवन ऋषिकेश में आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि जो समाज अपने वरिष्ठ जनों का सम्मान करता है एवं निर्धन वंचित लोगों को साथ लेने की बात करता है वही समाज भविष्य में राष्ट्र की मुख्य धारा से जुड़ सकेगा। जब समाज में ऊँच-नीच, जात-पात, छुआछूत की भावना समाप्त होगी तभी हम एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी एवं विधान सभा अध्यक्ष द्वारा पाॅच वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया गया जिसमें श्री के0एस0 पयाल, श्री वी0एस0 चैहान, श्री पी0एन0 भटनागर, श्रीमती अंगूरी देवी व श्री डी0पी0 गुप्ता को प्रशस्ती पत्र एवं शाॅल उढ़ाकर सम्मनित किया गया। साथ ही महिला सशक्तिकरण तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से प्रभावित होकर हाईस्कूल बोर्ड में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली 10 निर्धन छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष एस0के0 अग्रवाल, सचिव डा0 आर0एस0 पुरी, संरक्षक जी0के0 सिंघल, एस0के0 पयाल, श्रीमती भारती पंत, आर0एस0 गुप्ता, एस0पी0 संगल, बी0एस0 नेगी, पी0सी0 अग्रवाल, पी0एल0 कपूर, शैलेन्द्र भारद्वाज, वी0के0 आर्य एवं नवामी बंसल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संदीप थपलियाल ने किया।