लखनऊ: दिनांक 19 फरवरी, 2015, शाहजहांपुर जनपद में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिये जाने के लिए ‘समर्थ’ आनलाइन साफ्टवेयर बनाया गया है, जिसके अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को बोर्ड की योजनाओं की जानकारी एस0एम0एस0 एलर्ट से दी जायेगी।
विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके लिए समस्त पंजीकृत श्रमिकों का व्यक्तिगत विवरण एवं उनके मोबाइल नम्बर को कम्प्यूटर साफ्टवेयर में अपलोड किया गया है। श्रमिकों को योजनाओं तथा टोल फ्री नम्बर की जानकारी एस0एम0एस0 के माध्यम से दी जायेगी। तदुपरांत लाभार्थी श्रमिक स्वयं को पात्र पाते हुए टोल फ्री नम्बर पर आई0वी0आर0एस0 काल के माध्यम से संबंधित विकल्प को चुनेगा। इस प्रकार प्राप्त समस्त सूचनाओं को कम्प्यूटर में दर्ज कर लाभार्थियोंकी सूची तैयार की जायेगी, सूची में दर्ज लाभार्थियों को औपचारिकतायें पूर्ण करने के लिये एक बार श्रम विभाग के कार्यालय में बुलाया जायेगा जहां श्रमिक द्वारा प्रस्तुत किये गये आवेदन पत्र का स्थलीय सत्यापन कराने के उपरांत उसे अविलम्ब लाभान्वित कर दिया जायेगा। यदि लाभार्थी को एक सप्ताह के अंदर योजना का लाभ नहीं मिलेगा, तो साफ्टवेयर द्वारा ऐसे लम्बित प्रकरणों की सूची प्रत्येक सोमवार को उच्चाधिकारियों को स्वतः प्रेषित कर दी जायेगी।
इस साफ्टवेयर के माध्यम से श्रमिकों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं के प्रति जागरुक किया जायेगा, जिससे प्रत्येक पंजीकृत श्रमिक योजनाआें का वास्तविक लाभ उठा सके। इस साफ्टवेयर के क्रियान्वित हो जाने से श्रमिकों को बार-बार अपने कार्य को छोड़कर कार्यालय नहीं आना पड़ेगा तथा न ही अपनी मजदूरी का नुकसान उठाना पड़ेगा। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा प्राप्त उपकर राशि जो श्रमिकों के कल्याण हेतु व्यय होनी है, वह श्रमिकों की जागरुकता से पूर्णरूप से व्यय हो सकेगी और इसका सीधा लाभ असंगठित क्षेत्र के प्रत्येक श्रमिक को प्राप्त हो सकेगा।
12 comments