लखनऊ: प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री श्री रमापति शास्त्री ने कहा कि उ0प्र0 सरकार द्वारा वृद्धजन नीति घोषित कर दी गई है, जिसके क्रम में देश के सभी जनपदों में पीपीपी माडल पर वृद्धाश्रम संचालित किये जा रहे हैं, जिसमें गरीब, असहाय, वृद्धजन को निःशुल्क आवास, भोजन आदि सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। यह बातें श्री शास्त्री आज यहां डा. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ में आयोजित सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर में कही।
उन्होंने जिला प्रशासन से कहा कि शासन द्वारा वृद्धजनों एवं गरीबों के कल्याण हेतु, जो भी योजनाएं संचालित की जा रही हैं उनका लाभ पात्र लाभार्थियों को अवश्य दिलाया जाय, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पेंशन शिविर आयोजित कराके नवीन वृद्धजनों को वृद्धावस्था पेंशन से आच्छादित कराया जाय। श्री शास्त्री ने कहा कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना मा0 प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय।
उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत गरीबी रेखा के नीचे आने वाले देश के वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था के कारण उत्पन्न शारीरिक दुर्बलता में सहायक उपकरण व यंत्रों का निःशुल्क वितरण किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस शिविर में आये वरिष्ठ नागरिकों को जिला लखनऊ के विभिन्न ब्लाकों में पूर्व में आयोजित किये गये परीक्षण शिविर में चिन्हित किया गया था। इन पूर्व चिन्हित नागरिकों को आज यहां आयोजित वितरण शिविर में विभिन्न श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों के लिए जीवन सहायक यंत्र व्हील चेयर, छड़ी, कान की मशीन, वाकर, बैसाखी, नजर का चश्मा एवं कृत्रिम दांत आदि उपकरण प्रदान किये गये। इस शिविर में 388 वरिष्ठ नागरिकों को लगभग 14 लाख 37 हजार की लागत के 581 सहायक उपकरण वितरित किये गये।
इस अवसर पर सांसद श्री कौशल किशोर ने कहा कि इस प्रकार के अति उपयोगी कार्यक्रम तहसील एवं ब्लाक स्तर पर भी कराएं जाएं, जिससे ज्यादा से ज्यादा पात्र लाभार्थी लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकजनों की सुविधा हेतु पेंशन शिविर विकास खण्ड स्तर पर आयोजित कराके आन लाइन आवेदन कराके लाभार्थियों को लाभान्वित कराया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री मनीष बंसल ने कहा कि मंत्री जी द्वारा जो निर्देश दिए गये हैं उनका पालन अक्षरशः कराया जायेगा तथा तहसील एवं ब्लाक स्तर पर इस तरह के शिविर/कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगे और पात्र लाभार्थियों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित कराया जायेगा।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री के.एस. मिश्रा एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री अमित राय, विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।