19.9 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने आठवें अंगदान दिवस के अवसर पर सभी लोगों से अपने अंग दान करने की अपील की

देश-विदेश

नई दिल्लीः ‘ जब आप तर्क और औचित्‍य के दृष्टिकोण से देखते हैं तो जीवन का उपहार सबसे बड़ा उपहार है जो कोई व्‍यक्ति किसी अन्‍य व्‍यक्ति को दे सकता है, इसलिए अंग दान ‘एक ईश्‍वरीय कार्य ‘ है जिसे प्रोत्‍साहित किए जाने की जरुरत है। स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण (एचएफडब्‍ल्‍यू) राज्‍य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने आज यहां आठवें अंगदान दिवस के अवसर पर, जिसका आयोजन अंग एवं ऊत्‍तक प्रतिरोपण संगठन (एनओटीटीओ) ने किया था, उक्‍त उद्गार व्‍यक्त किए। सभी लोगों से आगे आने एवं अपने अंगों को दान करने की अपील करते हुए श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अंग दान को बढ़ावा देने के अतिि‍रक्‍त, प्रतिरोपण कार्य आरंभ करने के लिए सरकारी अस्‍पतालों के बुनियादी ढांचों एवं क्षमता को बेहतर बनाना भी महत्‍वपूर्ण है जिससे कि जो लोग प्रतिरोपण का आर्थिक बोझ सहन करने की स्थिति में नही हैं, उन्‍हें भी लाभ पहुंच सके। श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने प्रतिभागियों से अपने अंग दान करने की प्रतिज्ञा भी करवाई। इस समारोह के अवसर पर तमिलनाडु सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. सी विजया भास्‍कर भी उपस्थित थे।

इस समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि यह समझना महत्‍वपूर्ण है कि भारत में मुख्‍य रूप से जीवित दानकर्ता ही अंग दान करते हैं और अंग प्रतिरोपण का केवल 23 प्रतिशत ही मृतकों से प्राप्‍त अंगों से किया जाता है। श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने यह भी कहा कि’ अंगों के व्‍यावसायिक व्‍यापार के खतरे से बचने तथा जीवित अंग दाता के स्‍वास्‍थ्‍य पर अंदरुनी जोखिम से भी बचने के लिए जीवित अंग दाता पर निर्भर रहने के बजाये शव या मृतक के शरीर के अंग दान को बढ़ावा देने की जरुरत है।‘

तमिलनाडु सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. सी विजया भास्‍कर ने तमिलनाडु को लगातार तीसरे वर्ष अंग दान के लिहाज से देश का सर्वश्रेष्‍ठ राज्‍य घोषित किए जाने पर प्रसन्‍नता जताई। उन्‍होंने तमिलनाडु द्वारा 1056 अंग दाताओं से 5933 अंगों को फिर से प्राप्‍त करने के अनुकरणीय उदाहरण को रेखांकित किया और कहा कि तमिलनाडु देश में ब्रेन स्‍टेम डेथ, के अनिवार्य प्रमाणीकरण, अंग वितरण को युक्तिसंगत बनाने एवं हरित गलियारों की स्‍थापना करने जैसी विभिन्‍न पहलों के मामलों में देश में पहला राज्‍य है। उन्‍होंने प्रतिभागियों को जानकारी दी कि तमिलनाडु सरकार इम्‍युनोसप्रसैंट दवाओं की निशुल्‍क आपूर्ति कर रही है और निजी क्षेत्र में अंग प्रतिरोपण को सुगम बनाने के लिए मुख्‍यमंत्री व्‍यापक स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना के तहत 35 लाख रुपये तक मंजूरी प्रदान करने की सुविधा उपलब्‍ध करा रही है।

स्‍वास्‍थ्‍य सचिव श्रीमती प्रीति सुडान ने बीएसएफ के महानिदेशक श्री के के शर्मा की 70,000 जवानों को अपने अंग दान करने के लिए संकल्‍प दिलवाने की दिशा में प्रोत्‍साहित करने के लिए सराहना की। साथ ही, उन्‍होंने तमिलनाडु सरकार की भी अंग दान के क्षेत्र में देश में अग्रणी होने पर बधाई दी।

इस समारोह के अवसर पर, स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के महानिदेशक डॉ. जगदीश प्रसाद, अपर सचिव डॉ. आर के वत्‍स, स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय में संयुक्‍त सचिव  डॉ. सुधीर कुमार, बीएसएफ के महानिदेशक श्री के के शर्मा, एनओटीटीओ के निदेशक डॉ. विमल भंडारी एवं बीएसएफ, एनओटीटीओ के वरिष्‍ठ अधिकारी तथा छात्र एवं विभिन्‍न विकास संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More