उत्तर कोरिया के लगातार मिसाइल परीक्षणों के बाद कोरियाई प्रांत में गहराते गतिरोध को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उस पर कड़े निर्यात प्रतिबंध लगा दिए हैं। अमेरिका द्वारा तैयार किए गए मसौदे को सुरक्षा परिषद ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी।
इसका मकसद प्योंगयांग को एक अरब डॉलर का वार्षिक राजस्व जुटाने से वंचित करना है। अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद उत्तर कोरिया पर यह अपनी तरह का पहला प्रतिबंध है।
इसका सुरक्षा परिषद से पास होना यह भी रेखांकित करता है कि चीन अपने पड़ोसी को दंड देने की इच्छा रखता है।