देहरादून: प्रदेश में सरकारी विज्ञापनों की प्रकाशन सामग्री पर नजर रखने के लिए 03 सदस्यीय अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है। समितियों के तीनों सदस्यों ने सोमवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से शिष्टाचार भेंट कर उनका आभार जताया।
सचिव सूचना, श्री चन्द्रशेखर भट्ट ने बताया कि उपरोक्त समिति में वरिष्ठ पत्रकार श्री आर.पी.नैनवाल, श्री डी.एस.कुंवर एवं श्री सुभाष गुप्ता सदस्य बनाये गये हैं। उन्होने बताया कि उक्त महानुभावों को कार्यालय एवं अन्य संसाधनों की व्यवस्था सूचना विभाग द्वारा की जायेगी। बैठक के दौरान उक्त सदस्यों को प्रथम श्रेणी के अधिकारियों के समान यात्रा एवं दैनिक भत्ते देय होंगे।