लखनऊ: आगामी 10 फरवरी तक परिषदीय स्कूलों में स्वेटर वितरण का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाय जिससे छात्र इसका उपयोग कर सकें। यह निर्देश बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने आज यहां कृषि भवन सभागार कक्ष में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि स्वेटर वितरण के लिए धन मुहैया करा दिये गये हैं।
श्रीमती जायसवाल ने कहा कि नये शैक्षणिक वर्ष से पूर्व बच्चों के आधार नामांकन का कार्य पूर्ण करा लिया जाय। ताकि स्कूलों में बच्चों की वास्तविक संख्या की जानकारी उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि आधार नामांकन का कार्य व्यवस्था को पारदर्शी एवं सुविधाओं से सुलभ बनाने हेतु सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है। जिन विद्यालयों में आधार नामांकन का कार्य पूर्ण नहीं होगा उनमें मिलने वाली सुविधाएं आगामी सत्र में रोक दी जायेगी।
बेसिक शिक्षा मंत्री ने स्कूलों में जनसहभागिता को बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एन.जी.ओ., व्यापारी एवं अन्य लोगों को विद्यालयों को गोद लेने के लिए प्रेरित करें जिससे ज्यादा से ज्यादा स्कूल गोद लिया जाय एवं जनसहभागिता बढ़े।
श्रीमती जायसवाल ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी नियमित रूप से स्कूलों का निरीक्षण करें तथा निरीक्षण आख्या शासन को प्रेषित करें। उन्होंने खराब प्रर्दशन करने वाले जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर की तथा उन्हें समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिलों के अधिकारियों की प्रशंसा भी की।
इस बैठक में अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा श्री राज प्रताप सिंह, सचिव बेसिक शिक्षा श्रीमती मनीषा त्रिघाटिया, निेदेशक श्री सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।
2 comments