अमेठी: सरकार की मंशा है कि किसानों की आय दोगुना किया जाए इसी क्रम में आज मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय गौरीगंज में बैकयार्ड पोयट्री डेवलपमेंट योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी श्री योगेश कुमार व पुलिस अधीक्षक श्री कुन्तल किशोर गेहलोत ने अनुसूचित जाति के 50 पशुपालकों को 50-50 चूजों के साथ ही दाना व दवाईयों का वितरण किया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में सभी तहसीलों में संबंधित उपजिलाधिकारियों द्वारा चूजों, दाना व दवाइयों का वितरण किया गया।मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने किसानों को देश के विकास की रीढ़ बताते हुए उनकी आय में वृद्धि के लिए पशुपालन को अहम कड़ी बताया।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा रमेश चन्द्र पाठक ने बताया कि पूरे जनपद में 10 हजार चूजों का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के बाद बकरी पालन व गौ पालन की योजना शुरू की जायेगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने संबंधित पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पोयट्री फार्मो का निरीक्षण कर चूजों की देखरेख के साथ ही पशुपालकों को जागरूक करें।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा रमेश चन्द्र पाठक ने बताया कि पूरे जनपद में 10 हजार चूजों का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के बाद बकरी पालन व गौ पालन की योजना शुरू की जायेगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने संबंधित पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पोयट्री फार्मो का निरीक्षण कर चूजों की देखरेख के साथ ही पशुपालकों को जागरूक करें।