नयी दिल्ली:(भाषा): दिल्ली सरकार से जुड़ी सभी अहम जानकारियों को वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दी जायेंगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि सरकारी तंत्र में पारदशर्तिा लाने के लिये सरकार ने यह पहल की है।
केजरीवाल ने दिल्ली सरकार में सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत ऑनलाइन जानकारियां हासिल करने की सुविधा शुरू करते हुये ई आरटीआई पोर्टल का उद्घाटन किया। केजरीवाल ने कहा कि ई आरटीआई पोर्टल के जरिये दी जाने वाली जानकारियों को भी ऑनलाइन अपलोड किया जायेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार से एक ही सवाल आरटीआई के जरिये बहुत से लोग बार बार पूछते हैं। अधिकारियों को बार बार एक ही सवाल का जवाब देने और सरकारी संसाधनों को बचाने के लिये एक बार दी जा चुकी जानकारी को ऑनलाइन सार्वजनिक करने के बाद उससे जुड़े सवाल का आरटीआई आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
एनआईसी द्वारा डिजाइन किये गये ई आरटीआई पोर्टल के जरिये दिल्ली सरकार के सभी 172 विभागों से जानकारी हासिल की जा सकेगी। केजरीवाल ने इसे आरटीआई के लिये एतिहासिक दिन बताते हुये कहा कि अब लोगों को आरटीआई आवेदन के लिये सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उन्होंने इसे सूचना के अधिकार का दूसरा पड़ाव बताते हुये कहा कि सरकार द्वारा सभी जरूरी सूचनायें ऑनलाइन सार्वजनिक करने पर लोगों को आरटीआई दायर नहीं करनी पड़ेगी।
दिल्ली सरकार महाराष्ट्र के बाद देश में दूसरी राज्य सरकार हो गयी है जिसने ऑनलाइन आरटीआई आवेदन की सुविधा शुरू की है। इसके लिये आवेदक को आरटीआईऑनलाइन डॉट दिल्ली डॉट जीओवी डॉट इन पर लॉगइन कर आवदेन करना होगा। इस पोर्टल के प्रभावी कार्यसंचालन के लिये सरकार ने 172 नोडल अधिकारी तैनात किये हैं।