पटना: बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने बेगूसराय जिले के सदर प्रखंड के मुख्यालय कंकोल में बंदोबस्त पदाधिकारी कार्यालय में सर्वे अमीन के पद पर कार्यरत रविन्द्र कुमार को आज एक व्यक्ति से रिश्वत के तौर पर [8377]35,000 लेते हुए जिले के सिकरौल डीहपुर गांव स्थित एक किराये के मकान में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
पटना स्थित ब्यूरो मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक परिवादी और बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना के सीकरहुला गांव निवासी अरण प्रसाद सिंह ने शिकायत दर्ज करायी थी कि रविन्द्र कुमार उनकी जमीन का सर्वे रिपोर्ट देने के एवज में [8377]35,000 रिश्वत के तौर पर मांग कर रहे हैं।
परिवादी की शिकायत का सत्यापन के क््रम में रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाये जाने पर पुलिस उपाधीक्षक मो0 जमीरउद्दीन के नेतृत्व में ब्यूरो की एक टीम ने रविन्द्र कुमार को अरूण प्रसाद सिंह से रिश्वत के तौर पर [8377]35,000 लेते हुए सिकरौल डीहपुर स्थित एक किराये के मकान में उनके निजी कार्यालय से आज रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त से पूछताछ किए जाने के बाद पटना स्थित निगरानी की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया जायेगा।