कानपुर: फिल्म रेस 3 के ट्रेलर लॉन्च होने के बाद से ही फिल्म की रिलीज के लिए फैंस एक-एक दिन गिन रहे हैं। फिल्म को लेकर कई तरह की बातें हर दिन सामने आ रही हैं। ऐसे में एक बात और निकल कर आई है कि सलमान खान ने बॉबी देओल को फिल्म रेस 3 में काम करने का मौका एक शर्त पर दिया है। मिड डे को दिए एक इंटरव्यू के मुताबिक सलमान खान ने बॉबी से सिर्फ एक सवाल पूछा था शर्ट उतारेगा। बॉबी भी इस शर्त के लिए झट से मान गए। फिर फिल्म के ट्रेलर के एक सीन में सलमान खान संग बॉबी देओल भी शर्टलेस होकर घूमते नजर आए। हालांकि बॉबी ने इंटरव्यू में बताया कि एक दिन सलमान ने फोन करके पूछा मामू शर्ट उतारेगा क्या। इसके बाद बॉबी फिल्म के लिए वो सब करने को तैयार हो गए जो सलमान उनसे कहते।
दोबारा शुरू करने जा रहे करियर
बॉबी देओल आखिरी बार 2017 में रिलीज हुई फिल्म पोस्टर बॉय्ज में श्रेयस तलपडे़ और भाई सनी देओल के साथ अभिनय करते नजर आए थे। बॉबी देओल कई सालों से ऐसी फिल्मों में दिख रहें हैं जिन्हें ऑडियंस पसंद नहीं कर रहे हैं। ऐसे में बॉबी देओल को इंडस्ट्री में एक पॉवरपैक शुरुआत चाहिए थी। सलमान ने बॉबी को रेस 3 का ऑफर देकर वो बेहतरीन शुरुआत कर दी है। सलमान ने बॉबी को लंच के लिए एक जगह इनवाइट किया और बॉबी से बातचीत के दौरान फिल्म में अभिनय करने का प्रस्ताव रखा। उस वक्त बॉबी काफी नर्वस फील कर रहे थे और सलमान के सामने से उठ कर वॉशरूम में चले गए। फिर किसी तरह हिम्मत जुटा कर उनके सामने आए और फिल्म के लिए हां कह दी।
रेस 3 में बॉबी के एक्शन सीन
फिल्म रेस 3 के एक्शन सीन की बात करें तो सलमान खान का नाम जहन में सबसे पहले आता है। बता दें कि फिल्म में सलमान खान ही नहीं बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिस और डेजी शाह ने भी अच्छे खासे एक्शन सीन दिए हैं। फिल्म का ट्रेलर ही नहीं पहला सॉन्ग भी रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में जैकलीन और सलमान साथ इश्क फरमाते दिख रहे हैं। गाने में जैकलीन ने पोल डांस भी किया है। लोगों को ट्रेलर और सॉन्ग तो खूब पसंद आ रहा है। इसे देख कर तो यही लग रहा है कि सलमान की ये फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस अपने नाम करने वाली है। वैसे फिल्म ईद के दिन 15 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Inextlive