लखनऊ: भ्रष्टाचार निवारण संगठन, वाराणसी इकाई की ट्रैप टीम द्वारा शिकायतकर्ता श्री गजराज पुत्र हनेश नि0-कुरेथू थाना गौराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर से सही चक काटे जाने के एवज में धर्मदेव यादव पुत्र श्री दीपचन्द्र यादव ग्रा0 व थाना सादात जनपद जौनपुर सम्प्रति सहायक चकबन्दी अधिकारी, कीर्तिपुर जनपद जौनपुर को 10,000/- रूपये का उत्कोच लेते हुये गिरफ्तार कर उपरोक्त के विरूद्व थाना जाफराबाद जौनपुर में मु0अ0सं0 315/17 धारा 7/13(1)डी एपठित धारा-13(2) भ्र0नि0 अधिनियम 1988 एवं धारा 353/332 भादवि पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।
प्रधान लिपिक व कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक, कृषि उत्पादन मण्डी समिति बेलइसा, लालगंज, आजमगढ़ को 65000/- रूपये का उत्कोच लेते हुये गिरफ्तार दिनांक 29.4.2017 को भ्रष्टाचार निवारण संगठन गोरखपुर इकाई की टैªप टीम द्वारा शिकायतकर्ता गुलाब चन्द्र निवासी थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर जो गल्ले का व्यापारी है को गेंहू लदी गाड़ी के साथ पकड़ लिया गया एवं छोड़ने हेतु पैसे की मांग की गयी। कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक कृषि उत्पादन मण्डी समिति बेलइसा लालगंज आजमगढ़ राज नारायण पाण्डेय पुत्र स्व0 हरिहर प्रसाद पाण्डेय निवासी ग्रा0 हरदासपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ को 65000/- रूपये का उत्कोच लेते हुये गिरफ्तार कर उपरोक्त के विरूद्व थाना रानी की सराॅय जनपद आजमगढ़ पर मु0अ0सं0 102/17 धारा 7/13(1)डी सपठित धारा-13(2) भ्र0नि0 अधिनियम-1988 पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।