बांग्लादेश को दूसरे वनडे में हराने के बाद साउथ अफ्रीका एक बार फिर से नंबर वन वनडे टीम बन गई है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ताजा जारी वनडे रैकिंग में साउथ अफ्रीका ने भारत को पीछे छोड़ते हुए अपनी बादशाहत हासिल कर ली है।
साउथ अफ्रीका की टीम 52 मैचों में 6,244 अंक हासिल कर आईसीसी की वनडे टीमों की रैंकिंग में पहले स्थान पर है। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम एक स्थान फिसलते हुए दूसरे स्थान पर आ पहुंची है। उसके पास 50 मैचों में 5,993 अंक हैं।
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पांच वनडे मैचों की सीरीज में 4-1 से मात देकर नंबर वन स्थान हासिल किया था। दूसरी तरफ श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान छठे नंबर पर पहुंच गई है। जबकि श्रीलंका 8वें स्थान पर खिसक गई है।
भारतीय टीम अब रविवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला मैच दोनों टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी दिन साउथ अफ्रीका बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा और अंतिम वनडे खेलेगी। भारत को अगर इस मैच में हार मिलती है तो साउथ अफ्रीका का नंबर वन स्थान सुरक्षित रह सकता है। वहीं भारत को एक बार फिर से नंबर वन वनडे टीम बनने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करना होगा।