रविवार का दिन भारतीय टेनिस खिलाड़ियों के लिए बेहद ही खास रहा। चौथी वरीयता प्राप्त सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना अपनी जोड़ियों के साथ यूएस ओपन के दूसरे दौर में जगह बना ली हैं। महिला युगल में सानिया और पेंग सुआई की जोड़ी ने याना केपेलोवा और मैग्डेलेना रिबारिकोवा को 6-7(5), 6-3, 6-3 से शिकस्त दी। हालांकि सानिया को इस मुकाबले को जीतने के लिए कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी। लगभग दो घंटे 13 मिनट तक चले इस मुकाबले में स्लोवाकियाई खिलाड़ी ने सानिया-पेंग सुआई को कड़ी चुनौती दी।
वहीं दूसरी ओर, फ्रेंच ओपन विजेता रोहन बोपन्ना-गेब्रिएला डाबरोवस्की की जोड़ी ने मिश्रित युगल के दूसरे दौर में जगह बना ली है। तकरीबन एक घंटे 17 मिनट तक चले इस मुकाबले में बोपन्ना- डाबरोवस्की की जोड़ी ने हीदर वॉटसन (ब्रिटेन) और हेनरी कॉन्टिनेन (फिनलैंड) को 6-4, 4-6 (13-11) से मात दी।
बता दें , इससे पहले शनिवार को मिश्रित युगल के पहले दौर में ही सानिया मिर्ज़ा को हार का सामना करना पड़ा। सानिया और इवान डोडिग की जोड़ी को लातविया की येलेना ओस्टापेंको और फेब्रिस मार्टिन ने 7-5, 3-6, 6-10 से हराया। जबकि, पुरुष युगल में बोपन्ना और पाल्बो चुवास की जोड़ी को ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन रह चुके फेबियो फोगनीनी-सिमोन बोलेली ने 5-7, 6-4, 6-4 से हराया। भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस अपने जोड़ीदार पूरब राजा के साथ पुरुष युगल के दूसरे दौर में पहुंच चुके हैं।