केपटाउन टेस्ट में बॉल टेंपरिंग मामले के बाद दोषी पाए गए ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्वदेश वापस पहुंच गए हैं। जहां उन्होंने सिडनी एयरपोर्ट पर मीडिया से बात की। इस दौरान स्टीव स्मिथ फूट-फूट कर रोते हुए पूरे देश और क्रिकेटप्रेमियों से माफ़ी मांग रहे थे। उन्होंने इस अपनी जिंदगी का सबसे बुरा फैसला बताया, इसके अलावा उन्हें इस गलती का घोर पछतावा है।
मेरे नेतृत्व की सबसे बड़ी विफलता
बर्खास्त कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस कहा, “ये मेरे नेतृत्व की सबसे बड़ी विफलता है, मैं इस घटना के बाद से बेहद निराश हूं। मैंने जो फैसला लिया वह बहुत बड़ी गलती है, मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। इस पूरे प्रकरण का मैं जिम्मेदार हूं।”
किसी भी सजा के लिए तैयार
“मुझे इस गलती का जीवन भर पछतावा रहेगा, अगर मैं दूसरों के लिए सबक बन सकूं तो, मैं इस गलती के एवज में कोई भी सजा भुगतने को तैयार हूं।”
मुझे माफ़ कर दीजिये
स्टीव स्मिथ पूरी प्रेस कांफ्रेंस में रूहांसे रहे, उनकी आंखों में आंसू थे। वह बार-बार माफ़ी मांगते रहे और अपनी गलती मानते रहे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लोगों और क्रिकेट के फैंस से माफ़ करने की गुजारिश की।
निराशा में आशा
“क्रिकेट दुनिया का सबसे बड़ा और सम्मानित खेल है, लेकिन मैंने इसके सम्मान को ठेस पहुंचाई है। फिर भी मैं आशा करता हूं कि समय के साथ इसके सम्मान के साथ मेरा भी सम्मान वापस आएगा।”
#WATCH Steve Smith addresses the media in Sydney #BallTamperingRow https://t.co/8MfNkYwzCX
— ANI (@ANI) March 29, 2018