इंग्लैंड में खेले जा रहे नेटवेस्ट टी 20 मुकाबले में शनिवार को खेले गए मुकाबले में एक बार फिर क्रिकेट का भयावह रूप देखने को मिला। नॉटिधमशायर और बर्मिंघमशायर के बीच खेले गए मुकाबले में जीत तो बर्मिंघम की टीम की हुई लेकिन मुकाबले के बीच एक ऐसा पल आया जब खिलाड़ी से लेकर दर्शक तक सहम गए। एजबेस्टन के मैदान पर नॉटिंघमशायर के तेज गेंदबाज ल्यूक फ्लेचर बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। फ्लेचर के चोटिल होने के बाद मैच को आधे घंटे तक रोक दिया गया। फ्लेचर के रिपोर्ट की खबर आने के बाद ही मुकाबले को दोबारा शुरु किया गया जिसमें बर्मिंघम ने मैच की अंतिम गेंद छह विकेट से जीत दर्ज की।
Dear God in heaven this could have killed Luke Fletcher….. pic.twitter.com/Q7tWN90khD
— Thomas Walsh (@ThomasWalsh1) July 8, 2017
बुरी तरह घायल हुए फ्लेचर
नॉटिघमशायर ने बर्मिंघम के सामने 20 ओवर में 159 का लक्ष्य रखा। पारी का चौथा ओवर लेकर आए टीम के तेज गेंदबाज ल्यूक फ्लेचर। प्लेचर ने बर्मिंघम के बल्लेबाज सैम हेन को गुडलैंथ पर गेंद फेंकी जिसपर सैम ने करारा शॉट खेला गेंद सीधे गेंदबाज की तरफ थी और अपने फोलोथ्रू में फ्लेचर इसे संभाल नहीं पाए। गेंद सीधे उनके सिर पर लगी और वो जमीन पर बैठ गए। अंपायर ने तुरंत मेडिकल सहायता का इशारा किया और खेल को रोक दिया गया। एंबुलेंस के सहारे फ्लेचर को हॉस्पिटल ले जाया गया। इस दौरान वो खुद चल कर मैदान से बाहर गए। पहले ड्रेसिंग रूम में उनका जरूरी इलाज किया गया और फिर उन्हें पास के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। जहां से कुछ देर बाद उनके टीम मेट जैक बॉल ने ट्वीट कर बताया कि फ्लेचर ठीक हैं।
Horrible injury to @fletcherluke but looks like he's doing well off to hospital #legend pic.twitter.com/dXsdYsGSqW
— Jake Ball (@JakeBall) July 8, 2017
भारतीय खिलाड़ी रमन लांबा की हुई थी मौत –
ऐसे ही एक शॉट से भारत के पूर्व खिलाड़ी रमन लांबा की मौत सर पर गेंद लगने से ही हो गई थी। लांबा बांग्लादेश में एक मैच खेलने गए थे और बिना हेल्मेट के शॉर्ट लेग पर फील्डिंग करने लगे थे बल्लेबाज का एक करारा शॉट उनके सिर पर लगी वो बुरी तरह चोटिल हो गए। तीन दिन बाद उनकी मौत हो गई थी।
फिल ह्यूज की मौत से सकते में आ गया था विश्व क्रिकेट –
ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता, शेफील्ड शील्ड के एक मैच में 63 रन पर खेल रहे फिलिप को एक बाउंसर लगी। फिलिप ने हेलमेट पहन रखा था लेकिन गेंद उनके गर्दन पर लगी। वह वही बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाए गया जहाँ उनकी सर्जरी हुई और अपने 26 वें जन्मदिन से तीन दिन पहले उनकी मृत्यु हो गई थी।
6 comments